बॉलीवुड एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन, लंबे समय से जूझ रहे थे दिल की बीमारी से

By: Pinki Thu, 04 Aug 2022 10:39:48

बॉलीवुड एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन, लंबे समय से जूझ रहे थे दिल की बीमारी से

हिंदी फिल्मों के जाने माने एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का 3 अगस्त की शाम लखनऊ में निधन हो गया। वह काफी लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वह अपने होमटाउन में इलाज के लिए शिफ्ट हो गए थे। इस बात की पुष्टि उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर की है।

'क्रेजी 4' और 'कोई मिल गया' में Mithilesh Chaturvedi के साथ काम कर चुके डायरेक्टर जयदीप सेन ने नवभारत टाइम्स से बात करते हुए बताया कि मिथिलेश चतुर्वेदी को कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आया था। इसलिए रिकवर होने के लिए वह होमटाउन लखनऊ गए थे। जयदीप सेन ने कहा, 'मिथिलेश जी के साथ मेरा बहुत ही करीबी रिश्ता था। 'कोई मिल गया' और 'क्रेजी 4' में मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला था। 'क्रेजी 4' बतौर निर्देशक मेरी पहली फिल्म थी। बहुत दुख होता है जब आप किसी को इतने करीब से जानते हो। उनके साथ काम किया है। उनके हुनर और उनकी प्रतिभा को करीब से इस्तेमाल किया है। ऐसे अच्छे इंसान जब दुनिया से चले जाते हैं तो बहुत दुख होता है।'

मिथिलेश के निधन की खबर आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। अपने करियर में मिथिलेश चतुर्वेदी ने कई बड़ी और बढ़िया बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। उन्हें सनी देओल की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा', मनोज बाजपेयी की 'सत्या', शाहरुख खान की 'अशोका' समेत 'ताल', 'बंटी और बबली', 'कृष' और 'रेडी' में देखा गया था। लेकिन फिल्म 'कोई मिल गया...' में उनका काम सबसे ज्यादा पहचान में रहा। इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन के कंप्यूटर टीचर का किरदार निभाया था।

खबर है कि मिथिलेश चतुर्वेदी को कुछ समय पहले ही टल्ली जोड़ी (Talli Joddi) नाम की वेब सीरीज में काम मिला था। इस सीरीज में उनके साथ मानिनी डे (Maninee De) नजर आने वाली थीं। मिथिलेश चतुर्वेदी ने 1997 में फिल्म 'भाई भाई' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'सत्या', 'ताल', 'फिजा', 'रोड', 'कोई मिल गया', 'बंटी और बबली', 'कृष' और 'गांधी माय फादर' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रहे। इन फिल्मों में निभाए अलग किरदारों के बलबूते मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपनी अलहदा पहचान बनाई। 2020 में वह वेब सीरीज 'स्कैम 1992' में नजर आए थे। मिथिलेश चतुर्वेदी फिलहाल Banchhada नाम की एक फिल्म पर काम कर रहे थे। बॉलीवुड की फिल्मों के साथ-साथ मिथिलेश ने थिएटर में भी काफी काम किया था। थिएटर में उनके योगदान को काफी सराहा भी गया है।

ये भी पढ़े :

# करण जौहर के शो में अपनी सेक्स लाइफ के सीक्रेट्स खोलेंगी Katrina Kaif, प्रेग्नेंसी का भी होगा खुलासा!

# क्या हिंदी फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह आमिर खान है? करण के सवाल पर एक्टर ने दिया ये जवाब

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com